• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. MoU signed for hassle-free entry of Indians into US
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 5 जून 2016 (08:42 IST)

अमेरिकी हवाई अड्डों पर भारतीयों को मिलेगी राहत

अमेरिकी हवाई अड्डों पर भारतीयों को मिलेगी राहत - MoU signed for hassle-free entry of Indians into US
वाशिंगटन। अमेरिका के कुछ चयनित हवाई अड्डों पर भारतीयों को बिना किसी तरह की परेशानी के प्रवेश की सुविधा के लिए भारत और अमेरिका ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
 
इसे लागू करने में हालांकि अभी कुछ महीने का समय लगेगा। इसके लागू होने के बाद अमेरिका के कुछ चुने हुए हवाई अड्डों पर पहले से मंजूरी ले चुके तथा कम जोखिम वाले भारतीय यात्रियों को तेजी से सुरक्षा मंजूरी प्रदान की जाएगी।
 
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन पर अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण के सिंह और अमेरिका के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा उपायुक्त केविन के मैकअलीनन ने हस्ताक्षर किए। 
बयान में कहा गया है कि दोनों देशों द्वारा इस बारे में संयुक्त जांच और मंजूरी मिलने के बाद, पहले से मंजूरी ले चुके भारतीय यात्रियों को अमेरिका के कुछ चयनित हवाई अड्डों पर ऑटोमेटिक कियोस्क के माध्यम से प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया के आगामी कुछ महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
 
इस मौके पर सिंह ने कहा कि 'ग्लोबल एंट्री' कार्यक्रम में भारत के शामिल होने से अमेरिका और भारत के बीच सफर आसान हो जाएगा और दोनों देशों के बीच संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मोबाइल का यूं बंद होना...