• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mossad chief 100 percent certain Iran still seeks nuclear bomb
Written By
Last Modified: यरुशलम , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (10:32 IST)

मोसाद का दावा, परमाणु हथियार बनाना चाहता है ईरान

मोसाद का दावा, परमाणु हथियार बनाना चाहता है ईरान - Mossad chief 100 percent certain Iran still seeks nuclear bomb
यरुशलम। इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख को 100 फीसदी यकीन है कि ईरान परमाणु बम विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरान के साथ किए गए परमाणु समझौते को रद्द करने का अनुरोध किया है।
 
मोसाद प्रमुख योसी कोहेन के बयान ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही वैश्विक चर्चा में एक प्रभावी आवाज बुलंद की है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ समझौते को और कठोर बनाने के लिए तय की गयी समय सीमा भी पास आ रही है।
 
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरह ट्रंप भी 2015 में हुए परमाणु समझौते के कटु आलोचक हैं। ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को और कठोर बनाने के लिए यूरोपीय देशों के साथ समझौते पर पहुंचने के लिए मई तक की समय सीमा तय की है।
 
इन घटनाक्रमों के बीच कोहेन इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बंद कमरे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अपना आकलन बताया है। बैठक में मौजूद रहे एक व्यक्ति ने उक्त जानकारी दी। कोहेन के इस विश्लेषण ने ईरान पर ट्रंप के लिए इसराइल के समर्थन को स्पष्ट कर दिया है।
 
कोहेन ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को बड़ी गलती बताया है। उनका कहना है कि इस समझौते के कारण ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण चीजें अपने पास रखने में कामयाब रहा है और कुछ वर्षों में प्रतिबंध हटने के बाद उसे फिर से शुरू कर सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Nokia ने लांच किए तीन धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स