• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Online security, mobile apps, study
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (17:30 IST)

बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा देने वाली ऐप्स का पड़ सकता है गलत असर

Online security
वॉशिंगटन। बच्चों को ऑनलाइन हमलावरों से सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई मोबाइल ऐप्स का असर उलटा भी पड़ सकता है, क्योंकि वे माता-पिता और बच्चों के बीच विश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं और साथ ही ऑनलाइन खतरों से निपटने में बच्चों की क्षमता को कम करती हैं।


अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के नेतृत्व में हुए अध्ययनों में कई तरह के अभिभावकों पर अध्ययन किया जिन्होंने अपने किशोर बच्चों के स्मार्टफोन पर उनके नियंत्रण वाली ऐप्स का इस्तेमाल किया। शोध में यह पता लगाया गया कि क्या ये ऐप्स सच में किशोरों को ऑनलाइन सुरक्षित रखती हैं और किशोर तथा बच्चे इन ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले अपने माता-पिता के बारे में क्या सोचते हैं?

एक ऐसी पीढ़ी, जो होमवर्क करने से लेकर दोस्तों से बातचीत करने और अपनी निजी जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है, उनके लिए इस शोध के नतीजे जिंदगी बदलने वाले हो सकते हैं। (भाषा)