गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi and Rahul congratulate the President of Brazil
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (23:41 IST)

पीएम मोदी और राहुल ने ब्राजील का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर लूला डी सिल्वा को दी बधाई

पीएम मोदी और राहुल ने ब्राजील का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर लूला डी सिल्वा को दी बधाई - Modi and Rahul congratulate the President of Brazil
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने पर वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को बधाई दी और कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लूला डी सिल्वा को बधाई दी।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि ब्राजील में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर लूला डी सिल्वा को बधाई। द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के लिए मैं साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
 
ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हराया है। राष्ट्रपति चुनाव में सिल्वा को 50.9 फीसदी और बोलसोनारो को 49.1 प्रतिशत मत मिले। चुनावी नतीजों को भारी उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है। सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान भी ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में सज़ा सुनाई गई थी जिस वजह से वे उस साल चुनाव नहीं लड़ सके थे।
 
राहुल गांधी ने भी दी बधाई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा जीत पर उन्हें और वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की विजय हुई है। उन्होंने ट्वीट किया कि ब्राजील की जनता को बधाई। यह गरीबों, कामकाजी वर्ग और हाशिए के लोगों की जीत है। सामाजिक न्याय की जीत है। राहुल गांधी ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को मेरी शुभकामनाएं!(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की फाइल एलजी को फिर भेजी, मंजूरी देने का किया आग्रह