• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico Stage accident in political rally Mexico Accident
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (15:20 IST)

मेक्‍सिको में गिरा स्टेज, भगदड़ में कुचल गए 9 लोग, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

Mexico Stage
Mexico Stage Collapsed Video Viral: मेक्सिको में चुनावी रैली के दौरान वहां लगाया गया मंच ध्‍वस्‍त होकर गिर गया। मंच गिरने के बाद मची भगदड़ में करीब 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
क्‍यों हुआ हादसा: यह हादसा मेक्सिको के उत्तरी हिस्से में बीती रात भीषण हादसा हुआ। चुनावी रैली चल रही थी कि अचानक तूफान आया और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे पहले कि लोग तूफान से अपना बचाव कर पाते, स्टेज गिर गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान इधर-उधर भागते लोगों के पैरों नीचे कुचले जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
हादसा होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये घटना कैसे हुई। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि यह हादसा एक चुनावी रैली के दौरान हुआ, जिसके बाद राजनीतिक पार्टी ने अपनी रैलिया स्‍थगित कर दीं हैं।

वीडियो वायरल हुआ: हादसे के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य के सैन पैड्रों गार्सिया में हादसा हुआ, जिसकी पुष्टि नुएवो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने भी की। वहीं राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ने भी चुनावी रैली में हादसा होने की पुष्टि की और ट्वीट करके मृतकों-घायलों के प्रति संवेदना जताई।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हादसे में घायल : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको में 2 जून को नई सरकार चुनने के लिए चुनाव होना है। इसलिए देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। बीती रात सिटीजन मूवमेंट पार्टी की चुनावी रैली चल रही थी। पार्टी के प्रेसिडेंट पद के कैंडिडेट जॉर्ज अल्वारेज जनता को संबोधित कर रहे थे, जो हादसे होते ही अपनी जान बचाकर निकल गए।

चुनावी रैनियां स्‍थगित : हादसे में जॉर्ज अल्वारेज और उनके साथ भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें मामूली चोटें लगी। हालांकि हादसे के बाद पार्टी ने अपनी चुनावी रैलियां स्थगित कर दीं हैं। वहीं अपने X हैंडल पर ट्वीट करके राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ने हादसे पर शोक जताया। नुएवो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने हादसे का वीडियो शेयर कर लोगों से खराब मौसम में घरों में रहने का आग्रह किया।
Edited by Navin Rangiyal