• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico says vehicle carrying radioactive material stolen
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (09:52 IST)

बड़ी खबर! रेडियोधर्मी पदार्थ ले जा रहा ट्रक चोरी

Mexico
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि रेडियोधर्मी पदार्थ का इस्तेमाल करने वाले एक्स-रे उपकरण ले कर जा रहा, एक कंपनी का पिकअप ट्रक उत्तर पश्चिमी मैक्सिको में चोरी हो गया है।
 
गृह मंत्रालय ने बताया कि ट्रक रविवार को जालिस्को के तलाक्यूपक्यू शहर में चोरी हुआ। एजेंसी ने बताया कि चोरी हुआ रेडियोधर्मी पदार्थ इरीडियम-192 है जो कंटेनर से बाहर आने एवं सही रखरखाव न किए जाने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
 
मैक्सिको में हाल ही में चोरी की ऐसी कई घटनाएं हुई हैं लेकिन रेडियोधर्मी पदार्थ बरामद कर लिए गए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना ने भाजपा से मांगा शरद पवार के लिए समर्थन