शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena supports BJP for presidential election
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (10:07 IST)

राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना ने भाजपा से मांगा शरद पवार के लिए समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना ने भाजपा से मांगा शरद पवार के लिए समर्थन - Shivsena supports BJP for presidential election
नई दिल्ली। शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार का समर्थन दिया है। शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में पेश करते हुए कहा कि भाजपा को भी उनको समर्थन देना चाहिए।
 
एक समाचार चैनल से बातचीत में वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शरद पावर काबिल हैं और काबिल राष्ट्रपति भी बन सकते हैं। हालांकि उनकी पार्टी राकांपा ने शरद पावर के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज किया था।
 
उधर महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष से बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
शेर मोहम्मद की बहादुरी को सलाम, तीन-चार नक्सलियों के सीने में मारी गोली