गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico prez cancles US trip
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (09:47 IST)

मैक्सिको के राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा रद्द

मैक्सिको के राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा रद्द - Mexico prez cancles US trip
वाशिंगटन। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद गुरुवार को रद्द कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।
 
पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि 'हमने व्हाइट हाउस को आज सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार' वाशिंगटन में ट्रंप के साथ 'निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होउंगा।' पायना नीटो के फैसले से कुछ ही घंटों पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'अगर मैक्सिको इस बेहद जरूरी दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देना चाहता तो अच्छा होगा कि आगामी बैठक रद्द कर दी जाए।' 
 
इससे पहले भी पायना नीटो ने सीमा पर दीवार के निर्माण के अमेरिका के फैसले की निंदा करते हुए दोहराया था कि मैक्सिको दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देगा जबकि ट्रम्प ऐसा कह रहे थे कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मैक्सिको इसके लिए पैसे दे। पायना नीटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
डाटामेल का आवाज आधारित सोशल मीडिया फीचर पेश