सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico man sentenced to 15 years in sex exploitation
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (11:43 IST)

मैक्सिको के यौन तस्कर को अमेरिका में 15 साल की कैद

मैक्सिको के यौन तस्कर को अमेरिका में 15 साल की कैद - Mexico man sentenced to 15 years in sex exploitation
न्यूयॉर्क। मैक्सिको आधारित यौन-तस्करी गिरोह के एक सदस्य को न्यूयॉर्क में 15 साल से ज्यादा समय तक संघीय कारागार में रहने की सजा सुनाई गई है। ब्रुकलीन की संघीय अदालत ने पाउलिनो रामिरेज-ग्रानाडोस को शुक्रवार को कारावास की सजा सुनाई। उसे अमेरिका में मैक्सिको की महिलाओं की तस्करी करने और उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलने का अपराध स्वीकार कर लिया था। 
 
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि रामिरेज-ग्रानाडोस मैक्सिको के टेनानसिनगो में यौन तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य है। इसमें उसके परिवार के कई सदस्य भी शामिल थे।
 
उन्होंने कहा कि वह और ग्रानाडोस परिवार के अन्य सदस्य महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे और शादी का झूठा वादा करके उनके साथ प्रेम संबंध शुरू करते थे। इसके बाद वे उन्हें अमेरिका जाने के लिए राजी कर लेते थे।
 
उन्होंने बताया कि बाद में न्यूयॉर्क में महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया जाता था। रामिरेज-ग्रानाडोस को कारावास से निकलने के बाद 5 साल तक निगरानी में रहने की सजा भी सुनाई गई है। इसके अलावा उसे एक पीड़ित महिला को 12 लाख डॉलर का भुगतान करने का आदेश भी दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में मारे गए भारतीय की पत्नी ने पूछा- 'क्या हमारा यहां से नाता है?'