रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Menka Gandhi appeals to Obama
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (10:24 IST)

मेनका गांधी की बराक ओबामा से अपील...

मेनका गांधी की बराक ओबामा से अपील... - Menka Gandhi appeals to Obama
वॉशिंगटन। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से स्पेन के शहर पम्पलोना में आयोजित होने वाले ‘सैन फर्मिन महोत्सव’ के दौरान सालाना ‘रनिंग ऑफ द बुल्स’ कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का अनुरोध किया है।
 
मेनका ने एक पत्र में कहा कि कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले 48 सांड फिसलने, गिरने पर उत्तेजित होकर आतंकित हो जाते हैं और खुद को घायल कर लेते हैं अथवा उनके रास्ते में आने वाले मनुष्यों की मौत का कारण बनते हैं। 26 जून को लिखे इस पत्र को ‘पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) ने शुक्रवार को वॉशिंगटन में जारी किया।
 
पत्र में केंद्रीय मंत्री ने यह उल्लेख किया है कि सांडों की लड़ाई का प्राचीनकाल से प्रदर्शन होता आया है जिसने स्पेनवासियों का समर्थन खो दिया है और स्पेन के कई हिस्सों तथा अन्य देशों जैसे कि भारत, अर्जेंटीना, कनाडा, क्यूबा, डेनमार्क, इटली और ब्रिटेन में इस पर प्रतिबंध भी लगा है।
 
मेनका ने लिखा कि आप जिस पद पर आसीन हैं, वहां पशुओं और उनके ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ कदम उठाना प्रभावी कदम होगा तथा क्या आप इस बर्बर कार्यक्रम में शामिल होने से कृपा करके मना नहीं कर सकते और इस तरह की क्रूरता के खिलाफ बोल नहीं सकते? अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से पूरी दुनिया के दयालु लोग इसका जश्न मनाएंगे। 
 
बहरहाल, व्हाइट हाउस ने हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के पम्पलोना की यात्रा की पुष्टि नहीं की है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे : हिलेरी क्लिंटन