शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Matami procession in Iraq in memory of General Kasim Sulemani
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जनवरी 2021 (17:55 IST)

जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को हुआ एक साल, इराक में निकला मातमी जुलूस

General Qasim Sulemani
बगदाद। ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशया के शीर्ष नेता अबु महदी अल मुहंदिस की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के एक वर्ष पूरा होने पर इराक में मातमी जुलूस निकाला गया। बगदाद के निकट ड्रोन हमले में सुलेमानी मारे गए थे।

शनिवार को बगदाद हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों ने मातमी जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके पोस्टर लगे थे। इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों के भोजन के लिए टेंट लगाए गए थे।

घटनास्थल को दरगाह जैसा बना दिया गया था और लाल रंग की रस्सियां लगाई गई थीं और बीच में सुलेमान तथा अल मुहंदिस की तस्वीरें रखी गई थीं। शोकाकुल लोगों ने यहां मोमबत्तियां जलाईं। हमले के निशान इलाके में अब भी स्पष्ट हैं।

गौरतलब है कि सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और क्षेत्र में युद्ध के बादल मंडराने लगे थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल : पहाड़ी पर संतुलन बिगड़ने से मकान पर गिरी बस, 6 लोगों की मौत