सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Massive explosion in fuel tanker in Haiti
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (08:28 IST)

हैती में फ्यूल टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट में 50 लोगों की मौत

Haiti
मंगलवार को कैरेबियन देश हैती के शहर कैप हैतियन में एक फ्यूल टैंकर पलट गया और इससे बिखरे तेल को लेने सैकड़ों लोग जमा हो गए। जब ये लोग कंटेनर्स में तेल भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई और घटना में 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं इसलिए आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस घटना में 20 घर भी जल गए हैं।
 
प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने कहा कि आशंका है कि 40 लोगों की मौत हो चुकी है और ज्यादातर शव काफी जल चुके हैं इसलिए इनकी पहचान भी फिलहाल मुश्किल है। जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है। देश में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर