गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Traumatic death of child due to explosion of fire crackers
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 नवंबर 2021 (19:54 IST)

पटाखे के विस्फोट से बच्चे की दर्दनाक मौत, गिलास में रखकर जलाया था पटाखा

cracker explosion
झुंझुनूं। दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को पटाखा विस्फोट में एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई है। राजस्थान के झुंझुनूं बुहाना के बड़बर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पटाखा चलाते समय एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। वो दोपहर में कुछ बच्चों के साथ पटाखे चला रहा था। इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में पटाखे को जलाकर स्टील के गिलास में रख दिया। जैसे ही आग लगाई तो पटाखे के साथ गिलास भी फट गया।
 
बच्चों का कहना था कि ब्लास्ट के बाद गिलास का एक हिस्सा पास खड़े बच्चे लक्ष्य यादव (11) के सीने में दिल के पास घुस गया। वो मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया और तड़पने लगा। चीख-पुकार मची तो परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर्स के अनुसार हार्ट में स्टील का टुकड़ा घुसने और ज्यादा खून बहने से बच्चे की मौत हुई है। इस संबंध में परिजन ने किसी तरह की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई है।
ये भी पढ़ें
अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग से 11 की मौत, PM मोदी ने जताया दु:ख