मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. major fire Four star hotels in Karachi
Written By
Last Modified: कराची , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:10 IST)

पाकिस्तान में होटल में आग लगने से 11 की मौत, 30 घायल

Four star hotels in Karachi
पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे।
 
एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
 
कराची के मेयर वसीम अख्तर ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन निकास की व्यवस्था के अभाव और भारी घुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने अचानक दिया इस्तीफा