• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mahishavaratri Pashupatinath temple
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (23:15 IST)

महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा

महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा - Mahishavaratri Pashupatinath temple
काठमांडू। महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए भारत और नेपाल से लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। नेपाल में बागमति नदी के किनारे स्थित पांचवीं सदी के इस मंदिर को भगवान शिव के सबसे पावन और प्राचीन मंदिर के तौर पर समझा जाता है।
 
पूजा का दिन सोमवार होने के कारण इस साल की महाशिवरात्रि को बेहद शुभ माना जा रहा है। सोमवार का दिन विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। इस अवसर पर मंदिर के सभी चारों द्वार तड़के 3 बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
 
समूचे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और बैनरों से सजाया गया था। मंदिर के अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के पर्व के लिए 54 लाख रुपए  का बजट आवंटित किया था। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की। सैकड़ों की संख्या में मुख्यत: भारत से आए नगा साधुओं ने मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की।
 
मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रम हुए और विभिन्न धर्मार्थ संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की थी। बड़ी संख्या में मंदिर में भक्तगणों के आने की संभावना को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए 5,000 कार्यकर्ताओं के साथ 6,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
 
यातायात सुगम बनाने के लिए मंदिर परिसर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। पशुपति क्षेत्र विकास न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी आश्रय, पेयजल, खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों सहित कई विशेष इंतजाम किए गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पल-पल पैंतरे बदलता पाकिस्तान : जिंदा है आतंकी मसूद अजहर, कर रहा है आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध का दिखावा