• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. London
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:06 IST)

लंदन के कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग

लंदन के कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग - London
लंदन। लंदन के लोकप्रिय कैमडेन लॉक मार्केट में एक इमारत में भीषण आग लग गई। 70 अग्निशमनकर्मियों ने रविवार देर रात लगी इस आग को बुझाने की कोशिश की।
 
लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि उसने घटनास्थल पर 10 अग्निशमन गाड़ियां भी भेजीं। आग एक नाइटक्लब और एक कवर बाजार के निकट लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
लंदन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर कहा कि बाजार के भीतर एक इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के साथ ही छत भी जल गई। ब्रिगेड ने फेसबुक पर बताया कि ब्रिगेड के 999 कंट्रोल ऑफिसर्स को आग से संबंधित कई कॉल मिले हैं और लोगों को उस क्षेत्र में जाने से मना किया गया है। 
 
लंदन एम्बुलेंस सेवा की महिला प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार रात 12 बजकर 7 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि हमनें एक चिकित्सीय दल के प्रमुख और खतरनाक क्षेत्र प्रतिक्रिया दल को घटनास्थल पर भेजा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने को लेकर विवाद