मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Las Vegas shooting
Written By
Last Updated :लास वेगास , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (13:55 IST)

लास वेगास हमले में 59 की मौत, हमलावर के घर मिला हथियारों का जखीरा

लास वेगास हमले में 59 की मौत, हमलावर के घर मिला हथियारों का जखीरा - Las Vegas shooting
लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान हमला करने वाले स्टीफन पैडॉक के घर से आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और गोलाबारूद सहित हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 59 हो गई है।
 
लास वेगास के शेरिफ जोसेफ लॉम्बार्डो ने बताया कि नेवादा के मेस्क्वीट स्थित बंदूकधारी के घर की तलाशी में 18 आग्नेयास्त्र, कुछ विस्फोटक और हजारों की संख्या में कारतूस मिले हैं। घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि रविवार रात को वेगास स्ट्रिप में एक कॉन्सर्ट के दौरान हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई और 527 लोग घायल हैं।
शेरिफ ने बताया कि जांच अधिकारी चार अलग-अलग अपराध स्थल पर जांच कर रहे हैं। मंडाले बे होटल में बंदूकधारी पैडॉक के कमरे में, कॉन्सर्ट स्थल पर, बंदूकधारी के मेस्क्विट स्थित घर तथा उत्तरी नेवादा स्थित घर पर जांच की जा रही है। स्वाट (एसडब्ल्यूएटी) टीम भी जांच कर रही है।
 
लॉम्बार्डो ने बताया कि मेस्क्विट स्थित बंदूकधारी के घर से हथियार मिले हैं तथा कई पाउंड टेनेराइट नामक विस्फोटक मिला है। लास वेगास के होटल के कमरे से कम से कम 16 आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं। जांचकर्ताओं ने बंदूकधारी की कार से अमोनिया नाइट्रेट बरामद किया है। यह एक प्रकार का उर्वरक है।
 
जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे के संबंध में कोई चीज बरामद की है तो उनका जवाब था, 'हमारे पास इससे संबंधित कोई सबूत नहीं है।' (भाषा)