• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ओली का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए एनसीपी की होने वाली बैठक अब शुक्रवार को
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (11:37 IST)

ओली का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए एनसीपी की होने वाली बैठक अब शुक्रवार को

KP Sharma Oli | ओली का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए एनसीपी की होने वाली बैठक अब शुक्रवार को
काठमांडू। नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बुधवार को होने वाली अहम बैठक एक बार फिर टल गई है, अब यह शुक्रवार को होगी।
इस बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के राजनीतिक भविष्य पर फैसला होना था। ओली की कार्यशैली तथा भारत विरोधी बयानों के चलते उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। दूसरी ओर पार्टी के 2 धड़ों में मतभेद भी गहरा गए हैं। इन धड़ों में से एक की अगुवाई ओली कर रहे हैं तथा दूसरे धड़े के नेता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' हैं।
 
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की 45 सदस्यीय शक्तिशाली स्थायी समिति की बैठक बुधवार को होनी थी और अब यह शुक्रवार को होगी। प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने बैठक के शुक्रवार तक स्थगित होने की घोषणा की। यह चौथी बार है, जब बैठक स्थगित हुई है। बैठक टलने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' समेत एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने ओली का इस्तीफा मांगा है। उनका कहना है कि ओली के हाल के भारतविरोधी बयान 'न तो राजनीतिक रूप से सही हैं और न ही कूटनीतिक तौर पर उचित'। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने की कोरोना पीड़ित ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना