गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim meets Russian defence minister, inspects missile and warship
Written By
Last Modified: प्योंगयांग , रविवार, 17 सितम्बर 2023 (18:05 IST)

किम जोंग ने पहले देखे हथियार, अब रूसी रक्षामंत्री से की मुलाकात, आखिर क्या है उत्तर कोरिया के तानाशाह का प्लान?

किम जोंग ने पहले देखे हथियार, अब रूसी रक्षामंत्री से की मुलाकात, आखिर क्या है उत्तर कोरिया के तानाशाह का प्लान? - Kim meets Russian defence minister, inspects missile and warship
उत्तर कोरिया (डीपीआरके) के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने रूस के सुदूर पूर्व शहर व्लादिवोस्तोक की अपनी यात्रा के दौरान रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से शनिवार को मुलाकात की। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि किम और शोइगु ने क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सैन्य और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

साथ ही, दोनों देशों के सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्र में रणनीतिक एवं सामरिक समन्वय, सहयोग तथा आपसी आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
 
इस बीच रूस ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता ने रूस की यात्रा के दौरान किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उत्तर कोरियाई नेता फिलहाल रूस की यात्रा पर हैं।
 
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए और किसी पर हस्ताक्षर करने की कोई योजना नहीं थी।”
रुस का बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिमी देश इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि दोनों अलग-थलग देश हथियार सौदे की तैयारी कर रहे हैं।
 
किम ने इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। माना जाता है कि रुस यूक्रेन में लड़ाई जारी रखने के लिए उत्तर कोरियाई गोला-बारूद खरीदने में दिलचस्पी रखता है जबकि उत्तर कोरिया अपने मिसाइल कार्यक्रम को विकसित करने के लिए रूस की मदद चाहता है।
 
पश्चिमी देशों ने रूस और उत्तर कोरिया को हथियार सौदा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन देशों का मानना है कि कोई भी सौदा उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों की अवहेलना करेगा। बुधवार को श्री किम से मुलाकात के बाद श्री पुतिन ने कहा कि उन्होंने सैन्य सहयोग के लिए ‘संभावनाएं’ देखीं।
 
उन्होंने कहा कि रूसी सुदूर पूर्व के अपने विस्तारित दौरे के हिस्से के रूप में श्री किम ने शुक्रवार को प्रमुख रूसी इंजीनियरिंग केंद्र, कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर में एक रूसी सैन्य विमानन कारखाने का दौरा किया। उन्होंने रूस के सुखोई एसयू-35 और एसयू-57 लड़ाकू विमानों का उत्पादन देखा और एसयू-35 की एक प्रदर्शन उड़ान देखी।
 
रूस ने बिना कोई निश्चित समय सीमा बताए कहा है कि किम अगले कई दिनों तक अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
 
इस बीच जापान सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ‘बिना किसी पूर्व शर्त के’ किम से मिलने के इच्छुक हैं।
 
किशिदा ने पहले कहा था कि वे किम के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुतिन-वार्ता को लेकर क्षेत्रीय चिंताएं बढ़ने के कारण बार-बार निमंत्रण आ रहा है।
 
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि अगर रूस और उत्तर कोरिया हथियार सौदा करते हैं तो उन पर और प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
CWC की बैठक में BJP को लेकर राहुल गांधी ने दी पार्टी को यह सलाह...