• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong un sent letter to Donald Trump
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2019 (12:56 IST)

किम जोंग ने भेजा डोनाल्‍ड ट्रंप को पत्र, सैन्य अभ्यास पर जताई आपत्ति

किम जोंग ने भेजा डोनाल्‍ड ट्रंप को पत्र, सैन्य अभ्यास पर जताई आपत्ति - Kim Jong un sent letter to Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक कोरिया के अध्यक्ष किम जोंग उन का पत्र मिला है। ट्रंप ने कहा कि पत्र में किम जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर आपत्ति जताई है।

मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें किम जोंग ने गुरुवार को 3 पन्नों का पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर आपत्ति जताई है। ट्रंप ने इस दौरान उम्मीद जताई कि किम उनके साथ एक और बैठक करेंगे।

हालांकि यह बैठक कब और कहां होगी, इस पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि ट्रंप और किम के बीच इस वर्ष फरवरी माह में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर वियतनाम में हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। जिसके बाद से अब तक दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है।