उत्तर कोरिया में हंसना मना है, सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने 11 दिन तक लगाया बैन
उत्तर कोरिया (North Korea) में लोगों के हंसने और खुश होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्तर कोरिया इन दिनों अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी बना रहा है।
पूर्व नेता के निधन के 10 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। इसे लेकर यहां की जनता पर 11 दिनों तक कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
अधिकारियों ने लोगों के हंसने, खुशी व्यक्त करने शराब पीने पर रोक लगाने का सख्त आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी लोगों पर कड़ा पहरा कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग पर्याप्त दुखी है या नहीं।
उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल का निधन 17 दिसंबर 2011 में हार्ट अटैक से हुआ था। उत्तर कोरिया में हर साल यह 10 दिनों का शोक दिवस मनाया जाता है। हालांकि इस बार उनकी मौत के 10 साल पूरे होने पर यह 11 दिनों का शोक दिवस होगा।