• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kerala businessman wins a million dollars in Dubai lottery
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 मई 2020 (21:02 IST)

दुबई में भारतीय कारोबारी हुआ मालामाल, जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी

Dubai
दुबई। भारत के 43 वर्षीय एक कारोबारी ने दुबई में 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है। राजन कुरियन ने ‘ड्यूटी फ्री ड्रॉ’ में यह राशि जीती है। केरल में निर्माण व्यवसाय चलाने वाले कुरियन ने इस लॉटरी का ऑनलाइन टिकट खरीदा था। समाचार-पत्र खलीज टाइम्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
कुरियन ने इस जीत के लिए आभार जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रही है।
 
उन्होंने समाचार-पत्र गल्फ न्यूज से केरल में अपने गृहनगर से फोन पर कहा कि वह जीती गई राशि का एक हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे। इसके अलावा कुछ राशि अपने व्यवसाय को बढ़ाने में लगाएंगे।  बुधवार को निकाले गए लकी ड्रॉ में एक भारतीय प्रवासी ने बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल जीती है।
 
सैयद अब्दुल्ला (57) पिछले 30 साल से दुबई में रहते हैं। वह एक पेय कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने भी ऑनलाइन टिकट खरीदा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नेता हो तो ऐसा : प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर चला रहे गोपाल भार्गव, खुद परोस रहे खाना