मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. kashmir issue european union stands with india says pakistan an ambiguous country
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (13:53 IST)

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, EU ने भी दिखाया कश्मीर पर ठेंगा

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, EU ने भी दिखाया कश्मीर पर ठेंगा - kashmir issue european union stands with india says pakistan an ambiguous country
लगता है पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान के दिन बहुत ही बुरे चल रहे हैं। कश्मीर मामले में हर 'दरवाजे' पर दस्तक देने और गिड़गिड़ाने के बावजूद उन्हें नाकामी ही मिल रही है। ताजा मामले में यूरोपियन यूनियन (European Union) ने भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। 
 
EU ने एक कदम आगे जाकर कहा कि भारत में पड़ोसी देश पाकिस्तान से ही आतंकवादी आ रहे हैं।  पोलैंड के सांसद रिजॉर्ड ने कहा कि भारत दुनिया का महानतम लोकतंत्र है।

रिजॉर्ड ने कहा हमें देखने की जरूरत है कि भारत और जम्मू कश्मीर में आतंकवादी चांद से नहीं आ रहे, बल्कि पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। हमें भारत का समर्थन करना चाहिए। पोलैंड और इटली के सांसदों ने कहा कि भारत में आतंकवाद के पीछे पाकिस्तान ही है।
यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने से स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में पाक को भारत से बात करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। साथ ही पाकिस्तान के मंत्री कई बार प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
महिला की जिद, मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, पढ़ना चाहती हूं...