• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Karachi : factory of terrorism
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (14:12 IST)

आतंक की फैक्टरी! भारत विरोधी जेहादियों का अड्‍डा बना कराची

आतंक की फैक्टरी! भारत विरोधी जेहादियों का अड्‍डा बना कराची - Karachi : factory of terrorism
दुनिया में आतंकवादी की फैक्टरी के नाम से कुख्यात पाकिस्तान का कराची शहर भारत विरोधी चरमपंथियों का अड्‍डा बन गया है। इतना ही इन्हें  पाकिस्तानी सेना का समर्थन भी हासिल है। 
 
बेल्जियम के नामी थिंक टैंक इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (ICG) ने 'पाकिस्तान: स्टोकिंग द फायर इन कराची' नाम से जारी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात  का खुलासा किया गया है। 
 
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन कराची के संसाधनों पर कब्जे की होड़ में रहते हैं। ये गुट कई मदरसे और  धर्मार्थ संस्थाएं चलाते हैं। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का इन पर कोई जोर नहीं है। रिपोर्ट में कई नेताओं, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और  पत्रकारों के हवाले से कहा गया है कि 2013 में पाक रेंजर्स के ऑपरेशन से पहले कई कट्‍टरपंथी शहर छोड़कर भाग खड़े हुए थे, लेकिन अब वो दोबारा  कराची में जुट रहे हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो कराची में ये आतंकवादी संगठन सक्रिय हो जाते हैं।
 
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लश्कर ए तैयबा, मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद और शिया विरोधी चरमपंथी संगठन लश्कर ए झांगवी के कराची के  मदरसों से करीबी रिश्ते हैं। इन मदरसों को देश और विदेश से काफी फंडिंग होती हैं। इसी फंडिंग से आतंकवाद फलफूल रहा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया  है कि कराची और आसपास के इलाकों में जेहाद को बढ़ावा देने वाले मदरसे धड़ल्ले से चल रहे हैं।
 
ये मदरसे बेरोजगार नौजवानों को भड़काकर आतंकी बनाते हैं। हालांकि आतंकी संगठनों में सिर्फ गरीब और कम पढ़े-लिखे नौजवान शामिल हों, यह जरूरी  नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद को भी पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है। सईद भी धर्मार्थ  संगठनों की आड़ में आतंकवादी तैयार कर कश्मीर में अस्थिरता और असंतोष फैला रहा है।  
ये भी पढ़ें
दरगाह धमाके के बाद पाक में 24 से अधिक आतंकी ढेर