• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Judge permits Irani to enter in USA
Written By
Last Modified: लॉस एंजिलिस , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (10:47 IST)

ट्रंप का बड़ा झटका, ईरानी को मिली अमेरिका आने की इजाजत

ट्रंप का बड़ा झटका, ईरानी को मिली अमेरिका आने की इजाजत - Judge permits Irani to enter in USA
लॉस एंजिलिस। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के बाद एक ईरानी नागरिक को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया और लॉस एंजिलिस से वापस भेज दिया गया लेकिन एक न्यायाधीश के आदेश के बाद उसे वापस बुलाया गया, जिसके साथ ही प्रतिबंध के बाद देश में लौटने वाला वह पहला व्यक्ति बन गया है। इस फैसले को ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
 
अली वायघान अपने परिवार से मिलने के लिए बीते 12 वर्षों से अमेरिका आने का इंतजार कर रहा था। जब वह लॉस एंजिलिस पहुंचा तो भाई, भतीजे और समर्थकों की भीड़ से मिला जो नारे लगा रहे थे, 'यह आपकी धरती है।'
 
61 वर्षीय अली ने फारसी में कहा, 'यह इंसानियत है, यह मानवीय अधिकार हैं, मैं हैरत में हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'यह दुनिया का महानतम देश है।'
 
पिछले शुक्रवार को ग्रीन कार्ड रखने वाले अली को लॉस एंजिलिस पहुंचने के बाद जबरन दुबई जाने वाले विमान में बैठ दिया गया था। इससे कुछ समय पहले, ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें ईरान भी शामिल है।
 
अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और एक आव्रजन अधिवक्ता की तत्काल अर्जी पर सुनवाई करते हुए एक संघीय न्यायाधीश ने आदेश पर अस्थायी रोक लगाते हुए अली को देश में आने की इजाजत दी। हालांकि जब तक आदेश आया अली को आव्रजन अधिकारी संयुक्त अरब अमीरात भेज चुके थे।
 
बाद में न्यायाधीश ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए अमेरिकी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अली की अमेरिका में वापसी सुनिश्चित करें। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महंगी पड़ेगी आयकर रिटर्न में देरी, होगा जुर्माना...