• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. John F. Kennedy assassination files released online
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (11:34 IST)

खुलेंगे कई राज, अमेरिकी सरकार ने जारी की केनेडी की हत्या संबंधी फाइलें

खुलेंगे कई राज, अमेरिकी सरकार ने जारी की केनेडी की हत्या संबंधी फाइलें - John F. Kennedy assassination files released online
वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या से संबंधित फाइलें जारी की हैं लेकिन कई अन्य फाइलें ऐसी भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर जारी नहीं किया गया है।
 
नेशनल आर्काइव्स ने द्वारा जारी की विज्ञप्ति में बताया कि उसने टेक्सास के डलास में केनेडी की 22 नवंबर 1963 को हुई हत्या के संबंध में 2,891 रिकॉर्ड जारी किए हैं। 
 
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर ट्रंप कुछ फाइलों को जारी नहीं करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने 180 दिनों में उनकी समीक्षा करने का आदेश दिया है।
 
ट्रंप ने एक बयान में कहा कि सैन्य रक्षा, खुफिया अभियानों, कानून प्रवर्तन या विदेशों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए कुछ फाइलों को सार्वजनिक किए जाने से अस्थायी रूप से रोकना आवश्यक है।
 
उन्होंने तर्क दिया कि अमेरिकी लोग उम्मीद करते हैं और यह उनका हक है कि उनकी सरकार कैनेडी की हत्या संबंधी रिकॉर्डों तक अधिक से अधिक पहुंच मुहैया कराए ताकि लोगों को इस घटनाक्रम के सभी पहलुओं के बारे में अंतत: पूरी जानकारी मिल सके।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'राष्ट्रपति ने एजेंसियों से अभूतपूर्व पारदर्शिता की मांग की है और उन्हें बिना देरी के कम से कम काट छांट करने का आदेश दिया है।'
 
उन्होंने कहा कि नेशनल आर्काइव केवल दुर्लभ परिस्थितियों में ही काट छांट करके 26 अप्रैल 2018 की अंतिम समय सीमा तक और रिकॉर्ड जारी करेगा। इससे पहले नेशनल आर्काइव ने 24 जुलाई को 3810 संबंधित रिकॉर्ड जारी किए थे। (भाषा)