बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Joe Biden Suffers Hairline Fractures In Foot While Playing With Dog
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2020 (17:34 IST)

कुत्ते के साथ खेल रहे जो बाइडेन के पैर की हड्डी टूटी

कुत्ते के साथ खेल रहे जो बाइडेन के पैर की हड्डी टूटी - Joe Biden Suffers Hairline Fractures In Foot While Playing With Dog
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के एक पैर में मामूली फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें चलने के लिए अब कई हफ्तों तक ‘वॉकिंग बूट’ की जरूरत पड़ेगी। उनके चिकित्सक ने यह जानकारी दी। शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसलने से उनका टखना मुड़ गया था।
 
बाइडन ने गत 20 नवंबर को अपना 78वां जन्मदिन मनाया और वे अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।
 
बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओकोन्नोर ने रविवार को कहा कि शुरुआती एक्स-रे में किसी तरह का फ्रैक्चर पता नहीं चला, लेकिन क्लिनिकल जांच में गहराई से देखने की जरूरत लगी। 
 
जीडब्ल्यू मेडिकल फैकल्टी एसोसिएट्स में निदेशक ओकोन्नोर ने बाइडन की जांच के परिणामों को देखने के बाद बताया कि बाद के सीटी स्कैन से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के पैर के बीच में मामूली फ्रैक्चर का पता चला। अगले कई हफ्तों तक उन्हें चलने के लिए वॉकिंग बूट की जरूरत पड़ सकती है। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम को ट्वीट कर बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।  बाइडन का पिछला स्वास्थ्य रिकॉर्ड डॉ. ओकोन्नोर ने दिसंबर 2019 में जारी किया था। डॉक्टर ने कहा था कि बाइडन राष्ट्रपति बनने के लिहाज से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं।
 
स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार बाइडन तंबाकू या शराब का सेवन नहीं करते और सप्ताह में 5 दिन व्यायाम करते हैं। वे एसिड रिफ्ल्क्स, कॉलेस्ट्रॉल और मौसमी एलर्जी जैसी समस्याओं के लिए ब्लड थिनर और अन्य दवाएं लेते हैं।
 
बाइडन ने 2018 में मेजर को अपनाया था, जो जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है। उनके पास चैंप नाम का एक और जर्मन शेफर्ड कुत्ता है जिसे उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपनाया था।  बाइडन दंपति ने कहा है कि उनकी दोनों कुत्तों को व्हाइट हाउस ले जाने की योजना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
निवार के बाद तमिलनाडु पर मंडराया एक और तूफान का खतरा