गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jinping China president
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 11 मार्च 2018 (15:01 IST)

जिनपिंग के जीवनपर्यंत राष्‍ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ

जिनपिंग के जीवनपर्यंत राष्‍ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ - Jinping China president
बीजिंग। चीन की संसद ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए महज 2 कार्यकाल की अनिवार्यता को रविवार को दो-तिहाई बहुमत से खत्म कर देश के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जीवनभर शीर्ष पद पर आसीन रहने का रास्ता साफ कर दिया है।
 
संविधान संशोधन के बाद 64 वर्षीय शी के जीवनभर चीन का नेता बने रहने के मार्ग का अवरोध समाप्त हो गया है। फिलहाल शी का 5 साल का दूसरा कार्यकाल चल रहा है। गौरतलब है कि पिछली अधिकतम 2 कार्यकाल की अनिवार्यता वाली प्रणाली में शी शासन के 10 साल पूरे होने के बाद वे 2023 में सेवानिवृत्त होते।
 
पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष माओ त्से तुंग के बाद पिछले 2 दशक से पार्टी के नेता 2 कार्यकाल की अनिवार्यता का पालन करते रहे थे ताकि तानाशाही से बचा जा सके और एक दलीय राजनीति वाले देश में सामूहिक नेतृत्व सुनिश्चित किया जा सके। लेकिन संसद में रविवार को संविधान संशोधन पारित होने के साथ ही ये दोनों परंपराएं समाप्त हो गईं।
 
चीनी संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के करीब 3,000 सांसदों में से दो-तिहाई ने देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अधिकतम 2 कार्यकाल की अनिवार्यता खत्म करने के कानून को मंजूरी दी। गौरतलब है कि संसद में मतदान से पहले सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष संगठन 7 सदस्यीय स्थायी समिति ने इस संशोधन को आम सहमति से मंजूरी दी थी।
 
मतदान से पहले एनपीसी के अध्यक्ष झांग देजिआंग ने अपनी कार्य रिपोर्ट में कहा था कि एनपीसी की स्थायी समिति का प्रत्येक सदस्य संविधान में संशोधन की मंजूरी देता है और उसका समर्थन करता है। माओ के बाद शी को देश का सबसे मजबूत नेता माना जाने लगा है, क्योंकि वे सीपीसी और सेना दोनों के प्रमुख तथा देश के राष्ट्रपति हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जया प्रदा पर आजम खान का हमला, नाचने-गाने वाली के मुंह नहीं लगता