जेट की ध्वनियों की जांच के लिए समुद्र में उतारे गए गोताखोर
जकार्ता/ सिंगापुर। जावा सागर में एयर एशिया विमान के पिछले हिस्से को निकालने के लिए जारी कोशिशों के तहत शनिवार को गोताखोरों को पानी से संभवत: उसके फ्लाइट रिकॉर्डर से निकल रही ध्वनियों की जांच के लिए भेजा गया।
फर्स्ट स्क्वॉड इंडोनेशियन डाइवर के कमांडर इब्राम हरीमूर्ति ने कहा कि हर टीम में 10 गोताखोर हैं। उन्होंने कहा कि हम 1 सप्ताह के लिए काम करेंगे, कम से कम हर रोज काम करेंगे। हम विमान के पिछले हिस्से के संभावित स्थान के इर्द-गिर्द 4 बार गोता लगाने का प्रयास करेंगे।
इंडोनेशिया की नेशनल सर्च एंड रिस्क्यू एजेंसी ने एयर एशिया क्यूजेड 8501 उड़ान के पिछले हिस्से को लाने के लिए 20 पेशेवर गोताखोरों को लगाया है। यह विमान 28 दिसंबर को सुराबया से सिंगापुर जाने के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस पर 162 लोग सवार थे।
खोजकर्ताओं ने बुधवार को विमान के पिछले हिस्से का पता लगाया, जहां ब्लैक बॉक्स है। अंतिम बार जहां विमान का पता चला था, उससे करीब 30 किलोमीटर उसका अंतिम हिस्सा है। अधिकारियों के अनुसार शायद ब्लैक बॉक्स विमान के पिछले हिस्से से अलग हो गया हो। (भाषा)