रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. japanese engineers create a robot that turns into a sports car
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (17:47 IST)

रोबोट जो स्पोर्ट्‍स कार में बदल जाता है

रोबोट जो स्पोर्ट्‍स कार में बदल जाता है - japanese engineers create a robot that turns into a sports car
तोक्यो। जापान के इंजीनियरों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो एक मिनट के अंदर स्पोर्ट्‍स कार में बदल जाता है और इतनी ही देर में ये स्पोर्ट्‍स कार, रोबोट में बदल जाती है।
 
क्या एक कार के एक मिनट में रोबोट बन सकती है या कोई रोबोट एक मिनट में कार बन सकता है। यह बातें आपको किसी फिल्मी कहानी की याद आ सकती है। यह भी संभव है कि आपने कभी ना कभी हॉलीवुड की किसी फिल्म में इस तरह के सीन जरूर देखे होंगे। लेकिन जापान के इंजीनियर्स ने इन फिल्मी तस्वीरों को हकीकत में बदल दिया है 
 
इस रोबोट कार की गति तीस किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह एक दो सीटों वाली कार है जिसमें लोग बैठ भी सकते हैं। 
 
यह रोबोटिक साइंस के इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे ब्रेव रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी के सीईओ ने एनीमेटेड फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स से प्रभावित होकर इस रोबोट कार को डिजाइन किया था। 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा, राहुल गांधी ने दी सलाह