Japan Could Intercept A Guam-Bound North Korea Missile
Written By
Last Modified: टोक्यो ,
गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (10:18 IST)
उत्तर कोरिया की मिसाइल नष्ट कर सकता है जापान
टोक्यो। जापान के रक्षा मंत्री इत्सूनोरी ओनोदेरा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जापान कानूनी रूप से अमेरिका प्रशांत क्षेत्र स्थित ग्वाम की ओर जाने वाली उत्तर कोरियाई मिसाइल को नष्ट कर सकता है।
जापानी रक्षा मंत्री ने संसद के निचले सदन की एक समिति को बताया कि अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र स्थित ग्वाम द्वीप की ओर जाने वाली मिसाइल से अगर जापान को खतरा महसूस हुआ तो वह उसे नष्ट कर सकता है। श्री ओनोडेरा ने कहा कि सरकार का यह मानना है कि जापान को अपनी सुरक्षा के संबंध में हर आवश्यक कदम उठाने का अधिकार है।
विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा समय में जापान के पास उसके क्षेत्र से ग्वाम की ओर जा रही मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर सकने की क्षमता नहीं है। (वार्ता)