शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japan
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अगस्त 2019 (19:31 IST)

जापान के फुकुशिमा प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

Japan। जापान के फुकुशिमा प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं - Japan
टोकियो। उत्तर-पूर्वी जापान के फुकुशिमा के प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में रविवार को 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई।
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजकर 23 मिनट पर क्षेत्र के बड़े हिस्से में भूकंप का झटका महसूस किया गया और इसका केंद्र पूर्वी फुकुशिमा के नमीई के पूर्व में स्थित था। झटका टोकियो तक महसूस किया गया है।
 
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि सुनामी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। एजेंसी ने कहा कि जब भूकंप आया था तब आपात चेतावनी जारी की गई थी लेकिन किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली।
 
सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि शिनकेनसेन बुलेट ट्रेन सेवा को क्षेत्र में कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। एनएचके ने बताया कि फुकुशिमा डायची समेत क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों में कुछ भी असामान्य नहीं लगा है।
 
साल 2011 में 9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)
(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
सतह से हवा में मार करने में सक्षम त्वरित प्रक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण