• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (20:03 IST)

अरुणाचल प्रदेश व अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

Earthquake। अरुणाचल प्रदेश व अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं - Earthquake
गुवाहाटी/ ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शुकवार को कुछ ही मिनटों के अंतर में 3 बार भूकंप आया जिनकी तीव्रता क्रमश: 5.6, 3.8 और 4.9 दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। हर बार भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।
 
मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार पहला भूकंप दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके झटके ईटानगर, गुवाहाटी, असम के अन्य हिस्सों और नगालैंड के दीमापुर में भी महसूस किए गए। 
 
दूसरा भूकंप दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर आया जिसका केंद्र पूर्वी कामेंग में एक अन्य स्थान पर 10 किलोमीटर गहराई में था। इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। तीसरा भूकंप दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में 95 किलोमीटर गहराई में था।
 
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वोत्तर का क्षेत्र भूकंपीय मानचित्र के जोन 5 के तहत आता है यानी इस क्षेत्र में आने वाले राज्य भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेल मंत्रालय का 'गरीब रथ' ट्रेनों को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं, 4 अगस्त से पुन: शुरू