राष्ट्रपति पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत
Death of Russian opposition leader Alexei Navalny: रूस के जेल अधिकारियों ने कहा कि जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई है। नवलनी लंबे समय से यमालो नेनेट्स की जेल में बंद हैं। एलेक्स को पुतिन का कट्टर आलोचक माना जाता था।
जानकारी के मुताबिक नवलनी को 2020 में जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई थी। जेल की ओर से जारी बयान के मुताबिक टहलने के बाद एलेक्सी को अजीब सा महसूस हुआ। इसके बाद तुरंत ही बेहोश हो गए। जानकारी मिलते ही उनके पास मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंच गया साथ ही एम्बुलेंस टीम को भी बुलाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उनकी मौत हो गई। फिलहाल नवलनी की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
नवलनी एक वकील के साथ भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता भी थे। एलेक्स को 19 साल की सजा सुनाई गई थी। नवलनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में भी शामिल रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala