बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Istanbul
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (11:52 IST)

तुर्की पुलिस ने 40 संदिग्धों को लिया हिरासत में

Turkey
इस्तांबुल। तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आर्इएस) से संबंध रखने के आरोप में सोमवार को 40 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी तुर्की की सरकारी संवाद समिति अनादुलु ने दी।

 
संवाद समिति के अनुसार पुलिस ने इस्तांबुल के फतीह जिले में 23 ठिकानों पर छापा मारकर अफगानिस्तान, र्इरान, इराक और अजरबैजान के 40 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। उनमें से कुछ की पहचान सीरिया के विवादास्पद क्षेत्र में जाने वाले संदिग्ध के रूप में हुई है।
 
तुर्की में गत 1 साल से आर्इएस और कुर्दिश आतंकवादियों द्वारा लगातार आत्मघाती हमले हो रहे हैं। तुर्की ने पहली बार अपनी सीमा से आतंकवादियों को पीछे ढकलने और कुर्दिशों द्वारा क्षेत्र पर कब्जा करने से रोकने के लिए सीरिया में बड़े पैमाने पर अपना सैन्य अभियान शुरू किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जायरीनों को लेकर जा रही नौका दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत