गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israeli army, Death of seven Palestinians, Israel-Gaza border
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (20:15 IST)

इसराइली सेना से झड़प में सात फिलीस्तीनियों की मौत

इसराइली सेना से झड़प में सात फिलीस्तीनियों की मौत - Israeli army, Death of seven Palestinians, Israel-Gaza border
गाजा-इसराइल सीमा। इसराइल-गाजा सीमा पर फिलीस्तीनियों के सबसे बड़े प्रदर्शन के दौरान इसराइली सेना के साथ झड़प में कम से कम सात फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। गाजा के मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। इनमें से एक मृतक की उम्र 16 वर्ष है।


फिलीस्तीन के मेडिकल सूत्रों ने बताया कि लगभग 500 लोग घायल हुए हैं। हाल के वर्षों में फिलीस्तीनी नागरिकों का यह सबसे बड़ा विरोध-प्रदर्शन है।

इसराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास कर रहे हैं और केवल दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे लोगों पर गोलियां दागी जा रही हैं। कुछ प्रदर्शनकारी सीमा और सैनिकों पर जलती टायरें फेंक रहे हैं और पथराव भी कर रहे हैं। (वार्ता)