• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israeli airstrikes in Gaza kill 34 including 6 UN staffers
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (21:14 IST)

Air Strike : इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक, 6 UN कर्मियों समेत 34 की मौत, सीरिया में घुसकर ईरानी अफसरों को उठा ले गई कमांडो फोर्स

Israel Hamas war
Israeli airstrikes in Gaza kill 34 including 6 UN staffers : : गाजा में इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्लूए) के 6 कर्मियों की मौत हो गई। इस भीषण हमले में संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मियों समेत 34 लोगों की मौत हो गई है। खबरें हैं कि सीरिया में इजराइल ने पहले एयरस्ट्राइक की, फिर ग्राउंड ऑपरेशन किया। कमांडो फोर्स ईरानी अफसरों को उठाकर अपने देश ले गई। 
 
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर कहा कि इजराइली हवाई हमलों में बुधवार को 12 हजार लोगों के आश्रय स्थल बने स्कूल को निशाना बनाया गया। हमले में यूएनआरडब्लूए के 6 सदस्य मारे गए। गुटेरेस ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के इन उल्लंघनों को अब रोकने की जरूरत है।
हमला 9 सितंबर को हुआ था और हैरानी की बात है कि ईरान अब तक इस पर चुप है। कुछ हफ्ते पहले इजराइल ने हमास के प्रमुख की हत्या कर दी थी जब वे ईरान में राष्ट्रपति पद के उद्घाटन समारोह में अतिथि थे। इसके बाद ईरान भड़क गया थाष उसने बदला लेने की धमकी भी दी थी। अब खबर है कि 4 दिन पहले इजराइली सेना ने सीरिया में घुसकर 4 ईरानी अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ उठा लिया।
 
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार बुधवार को मध्य गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर इजरायली सैनिकों ने हवाई हमला किया। इसमें 18 फिलीस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि इजराइली सैनिकों ने अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित आश्रय पर एक मिसाइल दागी। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
DGP प्रशांत कुमार बोले- उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रिगर हैप्पी कहना अनुचित