गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel-Palestine war : 10 Nepali students died in ongoing crisis, says Nepal Embassy in Tel Aviv
Written By
Last Modified: तेल अवीव , रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (21:27 IST)

Israel-Hamas conflict : इसराइल में हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाल दूतावास ने की पुष्टि

Israel- Palestinian
Israel-Palestine war : इसराइल और फिलिस्तीन के बीच घातक संघर्ष दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। इसराइल में हमास हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है। इसराइल में नेपाल दूतावास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
नेपाल के कई छात्र इसराइल में फंसे हुए हैं। हमास हमले के बाद इजराइल ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का आदेश दिया है। हमास ने इसराइल पर शनिवार को अचानक हमला कर दिया। 
इसराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों इसराइलियों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं इसराइली हमले में 313 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और करीब 2000 के घायल होने की खबर है।  इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। 
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि 12 नेपाली छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है और उनके हताहत होने की आशंका है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम के तहत 17 नेपाली छात्र दक्षिणी इसराइल के कुबुज अलुमिम में रह रहे थे। एजेंसियां  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mumbai : कांग्रेस MLA असलम शेख को 'गोल्डी बराड़' ने दी धमकी