बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel Hamas War: 'Hamas' control over Gaza ends,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (08:51 IST)

Israel Hamas War: 'गाजा पर हमास का कंट्रोल खत्म, इजरायल का दावा- भाग रहे आतंकवादी

Israel Hamas War: 'गाजा पर हमास का कंट्रोल खत्म, इजरायल का दावा- भाग रहे आतंकवादी - Israel Hamas War: 'Hamas' control over Gaza ends,
तेल अवीव। पिछजे करीब 40 दिनों से चल इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध के बीच इसराइल के रक्षामंत्री ने बडा दावा किया है। सोमवार को उन्होंने दावा किया कि हमास ने गाजा में नियंत्रण खो दिया है। यह दावा फिलिस्तीनी समूह द्वारा इजरायल पर ‘आश्चर्यजनक’ हमला करने और 500 से अधिक रॉकेट दागने के एक महीने बाद सामने आया है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने जबावी हमले में ताबड़तोड़ बमबारी की है।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल के रक्षा मंत्री ने बिना सबूत दिए कहा कि ‘हमास ने गाजा पर कंट्रोल खो दिया है। आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। इजरायल के मुख्य टीवी स्टेशनों पर प्रसारित एक वीडियो में गैलेंट ने कहा, ‘नागरिकों को अब सरकार पर भरोसा नहीं है।

7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल की सीमा पर घुसपैठ करने के बाद अब तक का सबसे खूनी गाजा युद्ध छिड़ गया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर नागरिक थे और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया।

हमास द्वारा शासित गाजा पट्टी में उप स्वास्थ्य मंत्री, यूसुफ अबू रिश ने कहा कि ऊर्जा की कमी के कारण क्षेत्र के उत्तर में सभी अस्पताल ठप्प पड़ गए हैं। अबू रिश ने कहा कि गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में हाल के दिनों में समय से पहले 7 बच्चों का जन्म समय से पहले और 27 मरीजों की मौत हो गई है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Uttarkashi Tunnel Collapse: मुश्किल में 40 जिंदगियां, कम्युनिकेशन से जागी उम्मीद, अब ड्रिल से खुदाई