बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel Hamas War: big mistake from israeli army
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (07:46 IST)

Israel Hamas War: इसराइली सेना से हुई बड़ी गलती, गाजा में 3 इसराइली बंधकों को मार डाला

Israel defence force
इसराइली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा में संघर्ष के दौरान गलती से इसराइल के 3 बंधकों को मार डाला। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया कि इसराइली सुरक्षा बलों ने गलती से बंधकों को खतरा समझकर उनपर गोलीबारी कर दी।
 
हगारी ने कहा कि आईडीएफ इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेता है। उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों का सामना किया। 
 
3 इसराइली बंधकों में से 2 की पहचान योतम हैम और समर तलाल्का के रूप में हुई। 7 अक्टूबर को दक्षिण इसराइल पर हमले के दिन हमास के आंतकवादियों ने हैम को कफार अजा और तलाल्का को नीरआम से अपहरण किया था। हालांकि, हागारी ने पीड़ित परिवार के अनुरोध के कारण तीसरे बंधक की पहचान का खुलासा नहीं किया।
 
यह पूछे जाने पर कि 3 बंधक हमास की कैद से भागने में कैसे सफल रहे, इस सवाल के जवाब में आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि सेना का मानना है कि तीनों बंधक आतंकियों की कैद से भागने में सफल हो गए थे या आतंकवादियों ने उन्हें छोड़ दिया था।
 
आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक स्कैन और जांच के दौरान मृतकों की पहचान के बारे में तत्काल संदेह पैदा हुआ, और उनके शवों को तुरंत जांच के लिए इसराइल लाया गया, जहां बंधकों की पहचान की गई।