15 महीने बाद रुकेगी गाजा की जंग, इसराइल और हमास सीजफायर पर राजी, अब आगे क्या
Israel-Hamas War News : इसराइल और हमास ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते को लेकर सहमति जताई है। इसके साथ ही 2 चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध खत्म होने की संभावना बढ़ गई है। इस समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, इसराइल में सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील को लेकर कहा कि हमास जल्द ही बंधकों को रिहा कर देगा।
मध्यस्थों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही 2 चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध खत्म होने की संभावना बढ़ गई है। कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के बाद होने वाले इस समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, इसराइल में सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है।
समझौते के तहत, क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता भी पहुंचाई जाएगी। कतर और हमास के अधिकारियों ने पुष्टि की कि समझौता हो गया है, जबकि इसराइल ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। समझौते को अभी इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी, लेकिन आने वाले दिनों में समझौते के प्रभावी होने की उम्मीद है।
इस समझौते के तहत युद्ध को पहले, छह सप्ताह के लिए रोकने की उम्मीद है, जिसके साथ ही युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने पर बातचीत शुरू होगी। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इसराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था।
इसके बाद इसराइल ने जवाबी हमले किए, जिसमें फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।
हमास ने क्या रखी शर्त : सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। फिलहाल इस सीजफायर डील को इजराइली कैबिनेट में पेश होना बाकी है। वहां इसे मंजूरी मिलते ही सीजफायर डील को तुरंत लागू किया जाएगा। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील को लेकर कहा कि हमास जल्द ही बंधकों को रिहा कर देगा।
अमेरिका की मध्यस्थता : इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेट चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour