• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Islamic State claims Berlin Christmas market attack
Written By
Last Updated :बेरूत , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (08:13 IST)

बर्लिन ट्रक हमले के पीछे आईएस

बर्लिन ट्रक हमले के पीछे आईएस - Islamic State claims Berlin Christmas market attack
बेरूत। बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए ट्रक हमले को कुख्यात आतंकी समूह आईएस के एक आतंकी ने अंजाम दिया जिसमें 12 लोग मारे गए। 
 
आईएस से संबद्ध अमाक समाचार एजेंसी ने ऑनलाइन डाले गए एक बयान में कहा कि इस्लामिक स्टेट के एक सैनिक ने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की एक अपील के जवाब में बर्लिन में हमला किया।

एजेंसी ने कहा कि इस अभियान को हमने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। आईएस बर्लिन का एक सिपाही है। गठबंधन सेना में शामिल देशों के नागरिकों पर हमले की अपील पर उसके सैनिक ने यह हमला किया है। जर्मन अधिकारियों का मानना है कि एक या उससे अधिक हमलावर फरार है।
 
हमले के बाद जर्मन पुलिस ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक नवीद बी को हिरासत में लिया था लेकिन सबूतों के अभाव में उसे रिहा कर दिया गया।
 
इससे पहले बर्लिन की पुलिस इस बारे में सुनिश्चित नहीं थी कि जिस पाकिस्तानी नागरिक को उसने गिरफ्तार किया है वह क्रिसमस मार्केट पर हमला करने वाली ट्रक का वास्तविक ड्राइवर था या नहीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेक्सिको के पटाखा बाजार में धमाका, 31 की मौत