शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Mexico fireworks market
Written By
Last Updated :मेक्सिको सिटी , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (17:15 IST)

मेक्सिको के पटाखा बाजार में धमाका, 31 की मौत

मेक्सिको के पटाखा बाजार में धमाका, 31 की मौत - Blast in Mexico fireworks market
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।
फेडरल पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि बाजार मेक्सिको सिटी से 20 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में स्थित है। आपातकाल सेवा प्रमुख इसिद्रो सांचेज ने कहा कि बचाव कार्यकर्ताओं के अनुसार मृतकों की संख्या प्रारंभिक है और इसके बढ़ने की आशंका है।
 
स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे फ़ुटेज में काफी नाटकीय दृश्य सामने आ रहे हैं। खुले आसमान के नीचे लगने वाले सैन पाबलिटो बाजार में पहली दुकान में आग लगने से शुरू हुए सिलसिलेवार धमाकों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में चारों तरफ धुआं फैला है और लोगों में अफरातफरी मची है।
 
इससे पहले 2005 में भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था और इसमें कई लोग घायल हो गए थे। (वार्ता)