मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (10:10 IST)

पाक ने माना, देश में मौजूद है आईएसआईएस

ISIS
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पहली बार माना कि उसके देश में आईएसआइएस की मौजूदगी है लेकिन महत्वपूर्ण हस्तियों को निशाना बनाने और खुद को संगठित करने की उसकी योजना विफल कर दी गई है।
 

 
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'डेस (आईएसआईएस का दूसरा नाम) ने पाकिस्तान में अपना पैर जमाने की कोशिश की लेकिन उसके समूह के मुख्य लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 25 अफगान, सीरियाई और इराकी लोगों समेत 309 गिरफ्तारियां की गई हैं। वे मीडिया और सुरक्षाकर्मियों पर हमले में शामिल थे और सरकार, राजनयिकों और आम लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

यह पाकिस्तान द्वारा पहली स्वीकारोक्ति है। उसने अपनी सरजमीं पर आईएसआईएस की मौजूदगी से निरंतर इनकार किया और पिछले महीने एक अस्पताल पर हुए हमले की इस संगठन द्वारा जिम्मेदारी लेने को खारिज कर दिया है। इस हमले में 75 लोगों की जान चली गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आप के पूर्व नेता ने जारी किया स्टिंग, मुश्किल में संजय सिंह...