बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISI chief removed in pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (09:03 IST)

पाक के सेना प्रमुख ने आईएसआई चीफ को हटाया

ISI chief removed in pakistan पाकिस्तान सेना प्रमुख
इस्लामाबाद। दो सप्ताह पहले ही जनरल राहील शरीफ से पदभार संभालने वाले पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक से देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को हटा दिया। एक बड़े फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर बड़े बदलाव किए।
 
लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुखतार को पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी 'आईएसआई' का नया प्रमुख बनाया गया है। इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर जारी बयान में कहा गया है कि वे लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान की जगह लेंगे जिन्हें अब नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का प्रेसिडेंट बनाया गया है।
 
लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख्तार इससे पहले कराची के कोर कमांडर थे। जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाक फौज में कुछ अन्य अहम पदों पर भी बदलाव किए हैं। ये बदलाव जनरल कमर जावेद बाजवा के नए सेना प्रमुख बनने के दो हफ्ते बाद हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोबाइल के जरिए पीएम मोदी ने दिया भाषण