आईएस लड़ाके का बेटा ऑस्ट्रेलिया लौट सकता है : टर्नबुल
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने कहा है कि आईएस लड़ाके का 6 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बेटा अपने भाई-बहनों के साथ ऑस्ट्रेलिया लौट सकता है। एक तस्वीर में वह लड़का पश्चिमी एशिया में किसी स्थान पर सलीब से लटके एक शव के सामने इस्लामिक स्टेट से जुड़ा संकेत करते नजर आया था।
टर्नबुल ने सोमवार को कहा कि सीरिया या इराक में युद्ध क्षेत्रों से लौटे ऐसे बच्चों पर करीब से नजर रखी जाएगी ताकि ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सिडनी में जन्मे आतंकी खालेद शर्राफ ने अपने सबसे छोटे बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी जिसे ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने प्रकाशित किया था। शर्राफ की दोषसिद्धि हो चुकी है।
इस तस्वीर में एक सलीब से प्लास्टिक के तारों से लटके शव के सामने वह बालक मुस्कुराते हुए सलाम के अंदाज में तर्जनी उंगली दिखाता नजर आया था। शव से लटकी तख्ती पर लिखा था कि सबसे बड़ी सजा ईसाइयों के साथ सहयोग करना है। (भाषा)