• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS claims
Written By
Last Updated :अम्मान , बुधवार, 11 मई 2016 (09:23 IST)

आईएस ने सीरियाई विमान को मार गिराया

IS
अम्मान। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मध्य सीरिया के घमासान लड़ाई वाले क्षेत्र में मंगलवार को सीरियाई सेना के एक विमान को मार गिराने का दावा किया। 
 
              
आईएस से संबद्ध न्यूज एजेंसी अमाक के अनुसार होम्स और पलमायरा शहर के बीच मलमायरा मरुभूमि में सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है।
               
सीरियाई सेना की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। हालांकि सेना ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि उसके युद्ध विमान आईएस के खिलाफ हमले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
               
न्यूज एजेंसी के अनुसार आतंकवादियों ने सेना की आपूर्ति लाइनों में भी खलल डाला है और देश के सबसे बड़े गैस भंडारण क्षेत्र माहर और जैजल पर भी हमला किया है। इसके अलावा पलमायरा,जहां से वह रूसी समर्थित सेना के हमले के बाद खदेड़ दिए गए थे, पिछले दो सप्ताह के दौरान वह यहां एक बार फिर से कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं। (वार्ता)