• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS attacks bangladesh minister
Written By
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2019 (13:11 IST)

बांग्लादेश में मंत्री पर आईएस का हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

बांग्लादेश में मंत्री पर आईएस का हमला, दो पुलिसकर्मी घायल - IS attacks bangladesh minister
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मंत्री को निशाना बनाकर किए गए धमाके में दो पुलसकर्मी घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। 
 
डेली स्टार अखबार ने पुलिस और चश्मदीदों के हवाले से बताया कि शनिवार रात जब मंत्री साइंस लैब चौराहे से गुजर रहे थे तभी उन पर बम फेंका गया। इस हमले में मंत्री बालबाल बच गए। 
 
अखबार ने सहायक उपनिरीक्षक एबी शहाबुद्दीन को उद्धृत किया, 'मंत्री के सुरक्षा दल में छह पुलिसकर्मी थे। घटना के समय मंत्री बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के कार्यक्रम में जा रहे थे। साइंस लैब चौराहे के पास हम लाल बत्ती की वजह से फंस गए। मैं वाहन से उतरकर यातायात पुलिस से मंत्री के लिए रास्ता साफ करने के लिए कहने जा रहा था तभी विस्फोट हुआ।'
 
विस्फोट में शहाबुद्दीन के अलावा यातायात पुलिस आरक्षी अमीनुल इस्लाम भी घायल हो गए। दोनों को ढाका चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।
 
ढाका महानगर पुलिस आयुक्त असदुज्जमान मिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। (भाषा)