शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran plot assassination of Donald Trump
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (12:00 IST)

ईरान ने रची थी ट्रंप को मारने की साजिश, हत्या के लिए दिए थे 7 दिन

Donald Trump
Donald Trump news in hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हमले के पीछे ईरान का हाथ था। ईरान ने ट्रंप की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। वह 7 दिन में ट्रंप को मरवाना चाहता था। ALSO READ: फोन पर ट्रंप से बात कर रहे थे जेलेंस्की, अचानक मस्क की आवाज ने किया हैरान
 
मैनहट्टन में संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में ये आरोप लगाए हैं। अदालत में बताया गया है कि ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में एक भाड़े के शूटर को ट्रंप की निगरानी करने और उन्हें मारने की योजना बनाने का निर्देश दिया था।
 
शिकायत में कहा गया है कि फरहाद शकेरी नाम के शख्स को ट्रंप की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। वो एक ईरान का सरकारी कर्मचारी था। इसके लिए उसे मोटी रकम की पेशकश की गई थी। हालांकि ईरान का मानना था कि ट्रंप यह चुनाव नहीं जीत पाएंगे। 
 
शिकायत में कहा गया है कि शकेरी ने ईरान में रहते हुए FBI एजेंटों के साथ रिकॉर्ड की गई फोन पर बातचीत में कथित साजिशों के कुछ डिटेल्स का खुलासा किया है। ALSO READ: पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में फायरिंग हुई थी। इस हमले में ट्रंप बाल बाल बच गई और गोली उनके कान को छूकर निकल गई। इस घटना के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर उन पर जानलेवा हमले की कोशिश की थी। हालांकि इस हमले में भी वह बच गए।
Edited by : Nrapendra Gupta