• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iowa mosque gets threatening note calling Muslims 'vile'
Written By
Last Modified: डेस मोइनस , मंगलवार, 21 मार्च 2017 (08:46 IST)

आयोवा मस्जिद को मिला धमकी भरा पत्र, मुस्लिमों को कहा 'दुष्ट'

Iowa
डेस मोइनस। डेस मोइनस के इस्लामिक सेंटर के एक नेता प्राधिकारियों से मुलाकात कर सेंटर को मिले धमकी भरे मेल को लेकर बातचीत करेंगे।
 
सेंटर के अध्यक्ष डॉ. समीर शम्स ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह एक हस्तलिखित पत्र मिला जिसमें मुस्लिमों को 'दुष्ट' बताते हुए कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिमों के साथ वही करेंगे जो हिटलर ने यहूदियों के साथ किया था। शम्स ने कहा कि मुस्लिमों को ऐसे पत्रों को गंभीरता से लेना होगा और वह कल एफबीआई से मुलाकात करेंगे।
 
अमेरिकी-इस्लामिक संबंधों की परिषद की आयोवा शाखा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन घृणा अपराधों की जांच की मांग की है। परिषद ने कहा कि ऐसा ही संदेश आयोवा में अन्य मस्जिदों और अन्य स्थानों पर भी भेजा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लक्षित हमलों के नायक मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र